कोलार तिराहे पर हुई लाखों की लूट का खुलासा, पुलिस ने पकड़े 06 आरोपी लुटेरे

दरअसल सरेराह आरोपियों ने कोलार तिराहे पर मोटर साइकिल को टक्कर मारकर 15 लाख लूटे थे। 

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल पुलिस ने कोलार तिराहे मे हुई लूट का खुलासा किया है, पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपये का मशरुका बरामद किया है, दरअसल सरेराह आरोपियों ने कोलार तिराहे पर मोटर साइकिल को टक्कर मारकर 15 लाख लूटे थे।

यह थी घटना 

भोपाल के अंतर्गत थाना चूनाभट्टी के कोलार तिराहे पर 08 जनवरी को दिन मे लगभग 02 बजे सूचना प्राप्त हुई कि कोलार तिराहे पर एक्टिवा पर सवार दो व्यक्ति जो कि नगद राशि लगभग 15 लाख रूपये लेकर जुम्मेराती से अपने गृह क्षेत्र जानकी नगर जा रहे थे जिन्हे एक मोटर सायकिल सवार 02 लोगो द्वारा टक्कर मार कर गिरा दिया गया तथा दूसरी मोटर सायकिल सवार 02 व्यक्तियो द्वारा एक्टिवा सवार व्यक्ति से रूपयो से भरा बैग छीन कर भाग गये उनके साथ एक अन्य मोटर सवार व्यक्ति उनको सहयोग कर रहे थे। घटना की सूचना पर थाना चूनाभट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने मामलें की गंभीरता को देखते हुए तफतीश शुरू की।

इस तरह पुलिस ने तलाशे आरोपी 

पुलिस ने पूर्व के अपराधों मे आद्तन आरोपी से हिरासत मे लेकर कड़ी पूछताछ की गई जिसमे उन्होने दीपक पटेल को फरियादी के पैसे लाने ले जाने की जानकारी साझा की थी जिस पर उन्होने दीपक के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी, इस योजना के अनुसार उन्होने अपने अन्य साथी भूपेन्द्र ठाकुर, संतोष उर्फ ललन, रिषभ ठाकुर, विपिन चौहान, अभिषेक चौहान को भी अपनी योजना मे शामिल करना बताया। दीपक पटेल ने पूछताछ मे अपने अन्य साथियो भूपेन्द्र ठाकुर, संतोष उर्फ ललन, रिषभ ठाकुर, विपिन चौहान, अभिषेक चौहान के साथ मिलकर बनाई योजना के आधार पर अपनी मोटर सायकिलो से फरियादी का पीछा करना व मौका मिलते ही फरियादी को अपनी बाईक से टक्कर मारकर गिरा देना व रूपयो से भरा बैग छीनकर भाग जाना बताया व उसके पश्चात लूटी गई कुल धनराशि 15 लाख रूपये को आपस मे बाटना स्वीकार किया।

पुलिस ने आरोपी किए गिरफ्तार 

मुख्य आरोपी दीपक पटेल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने अन्य आरोपी भूपेन्द्र ठाकुर, संतोष उर्फ ललन, रिषभ ठाकुर, विपिन चौहान, अभिषेक चौहान को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जिन्होने दीपक के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। पूछताछ के पश्चात समस्त आरोपियो की पुलिस द्वारा विधिवत् गिरफ्तारी की गई व अब तक कुल 10 लाख की राशि आरोपियों से बरामद की जा चुकी है व शेष राशि की बरामदगी की सतत् प्रयास जारी हैं ।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News