सिंधिया के इंदौर दौरे से पहले कांग्रेस का पोस्टर वार -कब उतरोगे सड़क पर महाराज

इंदौर, आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश में उपचुनाव (MP Byelection) के एपिसेंटर सांवेर में आज सीएम शिवराजसिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhaan) और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 2390 करोड़ की नर्मदा परियोजना का भूमिपूजन (Bhoomi Pujan of Narmada Project) करेंगे। उपचुनाव के लिहाज से दोनों का साथ आना एक बड़ा राजनीतिक स्टंट माना जा रहा है क्योंकि एक बड़े आयोजन के दौरान वो किसानों और सांवेर की जनता को संबोधित भI करेंगे। बता दे कि एक सप्ताह पहले पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamalnath) भी सांवेर आये थे और उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा भर दी थी। तब से ये कयास लगने शुरू हो गए थे सीएम शिवराज और सिंधिया सांवेर जरूर आएंगे।

इधर, कांग्रेस ने एक बड़ा राजनीतिक दांव खेलते हुए इंदौर – सांवेर मार्ग की सड़क पर ऐसे पोस्टर चिपका दिए है जो सीधे कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी (BJP) में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर सवाल उठाते दिख रहे है। दरअसल, सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ने के पहले ही कहा था कि मैं गरीबो, बेरोजगारों और किसानों के लिए सड़कों पर उतरूंगा। अब कांग्रेस सड़क पर पोस्टर चिपका कर सिंधिया से सवाल पूछ रही है। क्योंकि सिंधिया एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से होते हुए सांवेर पहुंचेंगे लिहाजा सिंधिया के सांवेर आगमन के पहले ही कांग्रेसियों ने सड़क पर लगाए पोस्टर लगा कर बड़ा राजनीतिक वबाल मचा दिया है। सड़क पर लगाये गए पोस्टर में लिखा है कि “सड़क पर कब आओगे महाराज”, “सड़क पर उतरने के नाम से गिराई थी सरकार,वादा कर के भूल गए महाराज”, “महाराज,जनता कर रही इंतजार”


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)