रीवा।
मध्यप्रदेश के लॉकडाउन के बीच रीवा के सिविल लाइन थाने का एक आरक्षक पर उसका ही एक वायरल सीसीटीवी फुटेज (cctv footage viral) भारी पड़ गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक को निलंबित कर दिया। ये वीडियो था आरक्षक के पुराने बस स्टैंड के समीप एक युवक के साथ मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल लॉकडाउन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आ रहे हैं। इसी बीच कई बार अधिकारियों के भ्रष्टाचार की खबरे सामने आते रहे हैं। रीवा में ऐसा ही हुआ। जहाँ पुलिस के मारपीट करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक ने पुराने बस स्टैंड के समीप एक युवक के साथ मारपीट की थी। ये चर्चा जब पुलिस अधीक्षक आबिद खान तक पहुंच गयी तो इसकी पड़ताल की और आरक्षक हीरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया।
इधर जांच में बताया जा रहा है कि हीरेंद्र ड्यूटी के दौरान नशे में चूर था. वो पुराने बस स्टैंड के पास दुकान पर कोई सामान लेने गया था। उसी दौरान दुकानदार से उनकी झड़प हो गई उसी भीड़ में एक युवक भी खड़ा था। जिसपर हीरेन्द्र का गुस्सा फुट पड़ा और आरक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में कर दी। और बात पुलिस अधीक्षक तक पहुंच गयी. उन्होंने फौरन आरक्षक को निलंबित कर दिया।