ग्रीन जोन वाले इस जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 34 पहुंचा आंकड़ा

मुरैना।संजय दीक्षित

जिले में बाहर से आये हुए कोरोना संक्रमण व्यक्तियों की आंकड़ा तेजी से बड़ रहा हैं।कोरोना संक्रमित परिवार की महिला कुछ दिन पहले आगरा दवाई लेने गयी थी।वहां जाँच के बाद कोरोना संक्रमण पायी गयी थी।जिसके बाद पूरे परिवार की रिपोर्ट के सेम्पल जांच के लिये भेजे गए थे।जिसके बाद बीती रात गोपालपुरा में रहने वाली एक ही परिवार के करीब 11 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।इसके साथ ही तेलीपाड़ा में एक व्यक्ति और दो व्यक्ति पिपरिपूठ के कोरोना संक्रमित पाए गए है।

पुलिस और अस्पताल प्रशासन ने सभी कोरोना मरीजों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करा दिया हैं।जिससे अन्य किसी व्यक्ति को बीमारी के लक्षण न फैलें। इसके साथ ही पुलिस प्रशासन ने कोरोना संक्रिमत वार्ड को बैरिकेट लगाकर सील कर दिया हैं।पॉजिटिव आने वाले मरीजों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाली जाएगी की कोंन लोग इनके संपर्क में आये हुए है।उनके भी सेम्पल जाँच के लिए भेजे जाएंगे।आज कुल पॉजिटिव एक्टिव मरीजों की संख्या का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया हैं। प्रशासन द्वारा जनता से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन करें। कोरोना संक्रमण के विरूद्ध लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें और अफवाहों से दूर रहें।।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News