बालाघाट।सुनील कोरे।
लॉक डाउन 4.0 (lock down) लगते ही कोरोना ने उन जिलों में भी दस्तक देना शुरु कर दिया है जहां अभी तक एक भी मरीज नही मिला था। एमपी का बालाघाट जो अबतक लॉक डाउन 3.0 का ग्रीन जोन मे था लॉकडाउन 4.0 लगते ही कोरोना की चपेट में आ गया है। यह पहला कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।
दरअसल, खैरलांजी क्षेत्र के भजियादण्ड निवासी युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। युवक मुम्बई के पुणे से 16मई को आया था। जिसकी दूसरे दिन तबियत खराब होने से उसे अस्पताल में भर्ती करके , उसके सेंपल को जांच के लिए भेजा गया था।जिसकी आज रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आयी है। जिसके बाद जिले में हड़कंप का माहौल बन गया है। हालांकि प्रशासन का कहना कि घबराने जरूरत नही है। युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन ने भी ऐतिहात के तौर पर कदम उठाने शुरू कर दिए है। वही प्रशासन ने भजियादण्ड को कंटेन्मेंट क्षेत्र घोषित किये जाने की बात कही है।