देवास, सोमेश उपाध्याय। लॉकडाउन की अवधि को करीब 5 माह से अधिक बीत गए है।अबतक अछूती रही देवास जिले की बागली तहसील करीब 4 माह के बाद संक्रमित हो गई है।फिर समीप के इलाकों में संक्रमण फैला और आज आई रिपोर्ट में बागली से महज 2 किलो मीटर दूर ग्राम छतरपुरा में कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है!
बागली सहित छतरपुरा व समीप के अन्य सभी गाँव अब तक कोरोना मुक्त थे।हालांकि बागली नगर अभी भी कोरोना मुक्त हो कर ग्रीन जोन में बना हुआ है।आज आई रिपोर्ट में बागली तहसील के ग्राम छतरपुरा के 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।खबर लगते ही क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया है।
वही जिले में अब तकअब तक कुल पॉजिटिव संख्या 781 है।जिनमे अब तक 600 मरीज उपचार उपरांत कोरोना मुक्त हुए!अभी एक्टिव मरीजो की सँख्या 165 है!अब तक 16 पॉजिटिव मरीजो की मृत्यु हो चुकी है!आज आई रिपोर्ट में 20 नए मरीज संक्रमित पाए गए है!