बिहार।
देश में कोरोना का आंकड़ा 11 लाख के करीब पहुंच गया है और अबतक 26 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है, बावजूद इसके कोरोना का कहर कम होने के नाम नही ले रहा है। आम आदमी से लेकर राजनेताओं को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। खास करके बीजेपी नेताओं पर इसका कहर बरप रहा है। अब बिहार के पूर्व केन्द्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
दरअसल, पाटलिपुत्र सीट से बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव पॉजिटिव पाए गए है।इतना ही नही सांसद के साथ उनकी पत्नी किरण देवी भी संक्रमित पाई गई हैं। राहत भरी खबर ये है कि बिहार की सांसद रामकृपाल के दोनों बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।सांसद के पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए नेताओं में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उनसे मिलने वालों की पहचान शुरू कर दी है। सांसद और उनकी पत्नी फिलहाल होम क्वारंटाइन हैं।
इसके पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। साथ ही बीजेपी के 70 नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। बिहार बीजेपी नेताओं के संक्रमित होने से कार्यकर्ताओं में चिंता बढ़ गई है।