MP में कोरोना का कहर जारी, खंडवा में 21, झाबुआ में 4 की रिपोर्ट पॉजिटिव

खंडवा/झाबुआ।

मध्यप्रदेश में कोरोना(corona) का कहर जारी है। वही लगातार आ रहे नए मामले प्रशासन(administration) के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। इसी बीच सोमवार को खंडवा में एक बार फिर 21 मरीजों की रिपोर्ट(report) कोरोना पॉजिटिव(corona positive) आई है। जिसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 186 पहुंच गई है। वहीं अब तक 08 लोग कोरोना महामारी(pandemic) से मौत की चपेट में आ चुके हैं।

दरअसल खंडवा में सोमवार को जांच के बाद 164 सैंपलों की रिपोर्ट आई। जिसमें 143 की रिपोर्ट निगेटिव तथा 21 रिपोर्ट पॉजिटिव आए हैं। इसके बाद खंडवा में कुल 186 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। वहीँ अबतक 8 लोगोँ की जान जा चुकी है। हलाकि राहत की बात ये है की अबतक 38 लोग स्वस्थ हो अपने घर वापस लौट चुके हैं। जबकि अन्य मरीजों का इलाज जारी है।

वहीँ इसे पहले रविवार को खंडवा (Khandwa) में कोरोना विस्फोट हुआ और 69 नए मरीज मिले थे। खंडवा में रविवार को 274 मरीजों की सैंपल रिपोर्ट आई थी। इनमें से अब तक सर्वाधिक 69 मरीज संक्रमित मिले थे। जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 165 पहुँच गई थी। इसमें से 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। बता दें कि नए मामले चिडिय़ा मैदान, रामेश्वर रोड, बड़ाबम, घंटाघर चौक हनुमान मंदिर, रामकृष्ण गंज, टपालचाल गुरुनानक मार्ग, कहारवाड़ी और सिंधी कॉलोनी के रहवासी थे।

झाबुआ में चार नए कोरोना पॉजिटिव मिले

दूसरी तरफ सोमवार सुबह आई रिपोर्ट में झाबुआ जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव और मिले हैं। उधर पूर्व में मिले एक कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है। जिले में इस तरह से अब तक 11 कोरोना मरीज मिल चुके हैं।

बता दें कि सोमवार को 4 लोगोँ कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही झाबुआ में संक्रमित मरीजों कि संख्या बढ़कर 11 पहुँच गयी है। इनमें से एक महिला मरीज स्वस्थ हो गई है। वहीं एक मौत हो गई है। 5 मरीज जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहले ही भर्ती हैं। अब उनके संपर्क में आने से 4 मरीज और कोरोना पॉजिटिव निकल आए हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News