मध्य प्रदेश में आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विभाग ने पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी और उनके बिजनेस पार्टनर अजय पाल सिंह की कंपनी ‘खजुराहो मिनरल्स’ पर छापा मारा है। यह कार्रवाई दोपहर के वक्त शुरू हुई और फिलहाल जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग के अधिकारी अचानक कंपनी के ठिकानों पर पहुंचे। टीम ने ढढारी स्थित फैक्ट्री को अपने घेरे में ले लिया है। इसके अलावा कंपनी से जुड़ी कई खदानों पर भी जांच की जा रही है। अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों की पड़ताल की जा रही है।
फैक्ट्री और खदानों पर एक साथ दबिश
जानकारी के अनुसार, खजुराहो मिनरल्स क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने एक साथ कई जगहों पर दबिश दी है। इसमें ढढारी स्थित मुख्य फैक्ट्री के अलावा खनन स्थलों (Mines) पर भी टीम मौजूद है। वहां मौजूद कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई जारी, विस्तृत जानकारी का इंतजार
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह छापेमारी किस विशेष इनपुट के आधार पर की गई है। टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और कार्रवाई जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी इस कार्रवाई के दौरान अलर्ट पर रखा गया हो सकता है, लेकिन मुख्य जांच आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा ही की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी होने की उम्मीद है।





