Corona In Bhopal: अबतक का सबसे बड़ा विस्फोट, 106 पॉजिटिव, हर संडे जनता कर्फ्यू

mp

भोपाल।
एमपी (mp)की राजधानी भोपाल (bhopal) में हालात गंभीर से गंभीर हो चले है। आए दिन 80-90 कोरोना पॉजिटिव के मिलने से आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है। आज रविवार को फिर राजधानी में कोरोना के 106 नए मरीज मिले। इससे पहले शनिवार को 95 और शुक्रवार को 86 मरीज मिले थे।लगातार बढ़ते आंकड़ों के बाद भोपाल कलेक्टर ने सख्ती बरतने शुरु कर दिया है। आज से हर रविवार को पूरे जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा। भोपाल में कोरोना के कुल केस 3604 है, जिसमें से 121 की मौत हो चुकी है।

दरअसल, आज रविवार को 102 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले है।इसमें मीडिया संस्थान एमपीनगर जोन एक से 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।मिराकल अस्पताल एमपीनगर जोन (Miracle Hospital Empinagar Zone) एक से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित निकला।डीमार्ट बरखेड़ी (Dmart Barkheri) से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। नगर निगम कालोनी से एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। नेहरूनगर से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। ओमशिव कालोनी लालघाटी से एक ही परिवार से तीन व्यक्तिओ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News