देवास में Corona की रफ़्तार तेज, 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव, 80 पहुंचा आंकड़ा

देवास। सोमेश उपाध्याय।

मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देवास जिले में कोरोना के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है। शनिवार को जिले में कोरोना के 7 और नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या 80 हो गई है। वहीँ जिले में कोविद से मरने वाले की संख्या 8 पहुँच गयी है।

दरअसल शनिवार को जिले में 7 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 पहुँच गयी है। शनिवार को कोरोना के नए मामले 5 मिर्जा बाखल,1 लक्ष्मीबाई मार्ग और एक पुष्पकंज कॉलोनी इटावा इलाके के है। वहीँ देवास में कोरोना संक्रमण से मौत के मामले 8 हो गए हैं।

वहीँ इससे पहले शुक्रवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 124 सैम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई।इनमें 117 की नेगेटिव और 5 कि पॉजिटिव आई थी।वही 2 सेम्पल की रिपोर्ट रिजेक्ट हुई थी।शुक्रवार को मिले नए मरीज पठान कुँआ देवास के 55 वर्ष,आमोना की महिला 28 वर्ष व बालिका 9 वर्ष,शान्तिपुरा देवास का बालक 13 वर्ष और शिप्रा का 28 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया था।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News