Corona Update: राजधानी में राहत, अक्टूबर महीने में कम हुई कोरोना की रफ्तार

Kashish Trivedi
Published on -
Corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली और मुंबई (Delhi And Mumbai) की तर्ज पर अब भोपाल (Bhopal) में भी कोरोना (Corona) की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। भोपाल में सितंबर माह की तुलना में अक्टूबर माह में 9.24 प्रतिशत यानी 425 मरीज कम निकले हैं। राजधानी में एक से 20 सितंबर के बीच जहां 4574 मरीज मिले थे, वहीं 1 से 20 अक्टूबर तक 4150 मरीज निकले हैं।

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भोपाल में कोरोना संक्रमण अब घट रहा है। पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों जहांगीराबाद, तलैया, मंगलवारा, टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज आदि क्षेत्रों में कोरोना मरीज न के बराबर निकल रहे हैं। हालांकि राजधानी में कोरोना का कहर शहर के पॉश इलाकों, कोलार, बागसेवनिया, शाहपुरा, कमला नगर, टीटी नगर, हबीबगंज, मिसरोद, पिपलानी, अयोध्या नगर आदि क्षेत्रों में जारी है। पुराने शहर के कोहेफिजा और बैरागढ़ क्षेत्र ही ऐसे हैं, जहां कोरोना मरीज अधिक निकल रहे हैं।

Read More: शिक्षक पात्रता परीक्षा: अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, NCTE ने लिया यह अहम फैसला

भोपाल में 22011 कोरोना के मरीज

भोपाल में वर्तमान में 22011 मरीज हो गए हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 475 पहुंच गया है। इसमें सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज कोलार थाना क्षेत्र में 1415 हैं। वहीं बागसेवनिया क्षेत्र में मरीजों की संख्या 1398 और कमला नगर क्षेत्र में 1273 पहुंच गए हैं। प्रदेश का सबसे पहला कोरोना संक्रमित क्षेत्र जहांगीराबाद में कोरोना मरीजों की संख्या 1156 तक ही पहुंची है। हालांकि इस क्षेत्र में सबसे पहले 1000 मरीज बीते सितंबर माह में निकले थे।

कोलार में सबसे अधिक संक्रमण

इधर भोपाल के पॉश इलाकों में अब सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के निकलने की जंग शुरू हो गई है। यह जंग बागसेवनिया और कोलार क्षेत्र में बीते 10 दिनों से देखने मिल रही थीं, लेकिन इसमें कोलार थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा संक्रमित निकल रहे हैं। कोलार क्षेत्र अब जिले में सर्वाधिक कोरोना प्रभावित क्षेत्र हो गया है। यहां अब तक 1415 मरीज निकल चुके हैं। उसने बागसेवनिया थाना क्षेत्र के मरीजों को भी पीछे छोड़ दिया । यहां पर अब तक 1398 मरीज निकले हैं। यही नहीं कोलार क्षेत्र में कोरोना के मरीज अभी और बढ़ने की संभावना है।

हालांकि कमला नगर में जरूर मरीजों की रफ्तार धीमी हुई है। यहां पर 1273 मरीज हैं, जबकि जहांगीराबाद में बीते तीन दिनों में 10 मरीज ही बढ़े हैं। यहां अब 1156 मरीज हो गए हैं, जबकि टीटी नगर थाना क्षेत्र में 1116 मरीज हो गए हैं। हनुमानगंज, कोहेफिजा और शाहपुरा थाना क्षेत्र में भी मरीजों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। यहां क्रमश: 1079, 1067 और 1026 मरीज निकल चुके हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News