Corona Update: राजधानी में राहत, अक्टूबर महीने में कम हुई कोरोना की रफ्तार

Corona

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली और मुंबई (Delhi And Mumbai) की तर्ज पर अब भोपाल (Bhopal) में भी कोरोना (Corona) की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। भोपाल में सितंबर माह की तुलना में अक्टूबर माह में 9.24 प्रतिशत यानी 425 मरीज कम निकले हैं। राजधानी में एक से 20 सितंबर के बीच जहां 4574 मरीज मिले थे, वहीं 1 से 20 अक्टूबर तक 4150 मरीज निकले हैं।

यह आंकड़े दर्शाते हैं कि भोपाल में कोरोना संक्रमण अब घट रहा है। पुराने शहर के कुछ क्षेत्रों जहांगीराबाद, तलैया, मंगलवारा, टीलाजमालपुरा, हनुमानगंज आदि क्षेत्रों में कोरोना मरीज न के बराबर निकल रहे हैं। हालांकि राजधानी में कोरोना का कहर शहर के पॉश इलाकों, कोलार, बागसेवनिया, शाहपुरा, कमला नगर, टीटी नगर, हबीबगंज, मिसरोद, पिपलानी, अयोध्या नगर आदि क्षेत्रों में जारी है। पुराने शहर के कोहेफिजा और बैरागढ़ क्षेत्र ही ऐसे हैं, जहां कोरोना मरीज अधिक निकल रहे हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi