नीमच, श्याम जाटव। जिले में कोरोना की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी हैं, फिर 18 सितम्बर को प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना के 54 मरीज मिले हैं। अबतक जिले में कुल मिलाकर 1735 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं।
नीमच, तथा रतलाम लेब से 320 सेम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 54 कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं इनमें एक संक्रमित जिले से बाहर का हैं। बाकी सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस तरह संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1735 पर पहुंच गया है।
2 सावन कुंड, 2 बकियाखेड़ी मनासा, 1 पुलिस थाना मनासा, 2 स्कीम नम्ब्ार36 नीमच, 1 नूतन स्कूल रोड नीमच, 1 हॉस्पिटल केम्पस नीमच, 3 विकास नगर, 1 अम्बेडकर कॉलोनी, 1 बीएसएनएल ऑफीस मनासा, 1 मोरवन राजनगर, 1 राजनगर जावद, 1 भगवती प्लाजा नीमच, 3 कुकड़ेश्वर, 1 ग्राम अल्हेड़, 1 महू रोड नीमच, 1 धनगांव, 1 वार्ड 15 जावद, 3 वार्ड 3 जावद, 2 वार्ड 2 रामपुरा, 3 हॉस्पिटल केम्पस जावद, 5 एक्सिस बैंक के पीछे मनासा, 1 वार्ड 8 रामपुरा, 3 रामनगर मनासा, 2 वार्ड 2 सिंगोली, 2 लालगंज सिंगोली, 3 बंगला न 55, 1 वार्ड 9 सिंगोली, 1 पुलिस लाइन कनावटी, 1 इंदिरानगर, 1 बंगला न 45, 1 सावन कुंड, 1 किलेश्वर रोड़ नीमच सिंगोली के संक्रमित मिले हैं।
जिले में अब तक कोरोना की स्थिति –
18 सितम्बर को कोरोना सेम्पल की 23 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। कुल 444 रिपोर्ट आना बाकी है। जिले से जांच के लिए कुल 28936 सैम्पल भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 159 सैम्पल रिजेक्ट हुए हैं । कोरोना वायरस से जिले में 35 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है, इनमें से 3 की मृत्यु जिले से बाहर हुई है। नीमच जिले में अब तक 507 कन्टेन्मेंट एरिए मुक्त हो चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में 18 नए कंटेन्मेंट एरिया बनाए गए हैं । इसी के साथ जिले में अब एक्टिव कन्टेन्मेंट एरिया 273 है। कोरोना संक्रमित एक्टिव केस 422 हैं तथा कुल संक्रमित 1735 मरीजों में से 1251 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।