इंदौर।आकाश धोलपुरे
आने वाले समय मे इंदौर को कोरोना के साथ ही अपना जीवन गुजारना पड़ सकता है क्योंकि रोज आ रहे संक्रमित केस तो ये ही बता रहे है। लिहाजा ऐसे में प्रशासन भी नई योजना के साथ कोरोना की लड़ाई की तैयारी कर रहा है ये ही वजह है लॉक डाउन 4.0 के दौरान प्रशासन उन जरूरी सेवाओ को धीरे धीरे कर आम जिंदगी के हिसाब से मुहैया कराने की कोशिश में जुट चुका है। दरअसल, इंदौर में प्रतिदिन कोरोना के नए मामले सामने आ रहे जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 2900 पार कर गया है। इधर, कोरोना संक्रमित 83 नए केस सामने आए लेकिन इस बीच राहत की बात ये है कि शुक्रवार को 101 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे और अब तक कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 1400 के करीब जा पहुंची है।
शुक्रवार रात को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक इंदौर में 83 नये कोरोना संक्रमित सामने आए है जिसके बाद इंदौर में कुल पॉजिटिव लोगो की संख्या 2933 तक जा पहुंची है जिनमे से 1381 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर लौट चुके है वही इलाजरत वास्तविक पॉजिटिव मरीजो की संख्या 1451 है। इधर, शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 2 लोगो की जान चली गई जिसके बाद मरने वालों की संख्या 111 पर जा पहुंची है। इधर,कोरोना के इलाज के बाद कोरोना को हराने वाले 101 लोगो को शुक्रवार को शहर के अलग अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया वही 16 लोग क्वारेंटाइन सेंटर्स से डिस्चार्ज किये गए। बता दे कि इंदौर में शुक्रवार को 926 सैम्पल की जांच की गई जिनमें से 83 पॉजिटिव और 841 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जहां कोरोना से अब तक मरने वालों की संख्या 111 तक जा पहुंची है वही इंदौर में पॉजिटिव मरीजो का कुल आंकड़ा 2900 पार कर 2933 तक जा पहुँचा है।
इंदौर का कोरोना अपडेट
नेगेटिव रिपोर्ट 841
नए पॉजिटिव 83
कुल पॉजिटिव 2933
कोरोना से मृत्यु 2
कुल मृत्यु 111
कुल सैम्पल रिपोर्ट 28351
शुक्रवार को डिस्चार्ज 101
कुल डिस्चार्ज 1381