Corona: पॉजिटिव बताकर महिलाओं को किया अस्पताल में भर्ती, चार दिन बाद रिपोर्ट आई निगेटिव

Kashish Trivedi
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।जबलपुर में कोरोना वायरस के लगातार केश सामने आ रहे हैं प्रशासन का दावा है कि कोरोना को रोकने का प्रयास भी किया जा रहा है इस बीच स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के इन दावों के बीच एक वीडियो मेडिकल कालेज के कोविड सेंटर का वायरल हुआ है जहाँ महिलाओं को हंगामा करते हुए देखा जा सकता है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।

हम इस वायरल वीडियो की कही से भी पुष्टि नही करते है।वायरल वीडियो मेडिकल कॉलेज वीडियो कोविड-19 केयर सेंटर का है जहां पर कुछ महिलाएं विरोध करते नजर आ रही हैं महिलाओं का कहना है कि उन्हें पॉजिटिव बताकर एडमिट कर दिया और 4 दिन बाद उनकी उनके मोबाइल पर रिपोर्ट जब आती है तो वो निगेटिव होती है।यह रिपोर्ट एक-दो नही बल्कि कई महिलाओं की है इस मामले के बाद से महिलाओं ने मेडिकल कालेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया ओर प्रशासन पर आरोप लगाया है।महिलाओं का कहना है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संदिग्धो को भी उठा-उठा कर ले जा रहे।कोरोना रिपोर्ट में पहले पॉजिटीव-फिर निगेटिव का खेल खेला जा रहा है।

वायरल वीडियो में महिलाओं का कहना है कि हमें मारना है तो वैसे ही मार दो,यही है शिवराज की बहने-भंजिया। सभी महिलाओं ने मेडिकल कालेज के इस हकीकत का एकजुट होकर वीडियो बनाया है, जिसे देखकर आप समझ सकते हैं कि मेडिकल में कितनी लापरवाही से नेगेटिव-पॉजिटिव कोरोना रिपोर्ट का खेल खेला जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News