कोरोना का असर, एम्स में 19 अप्रैल से बंद हो जाएगी साधारण ओपीडी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एम्स प्रबंधन (AIIMS Management) ने बड़ा निर्णय लिया है। जो 19 अप्रैल से साधारण मरीजों को ओपीडी (OPD) में इलाज नहीं मिलेगा। बताया जा रहा है कि कोरोना (corona) की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन प्रबंधन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस दौरान ओपीडी में सिर्फ इमरजेंसी मरीजों (Emergency patient) का इलाज किया जाएगा।

इस मामले में एम्स का कहना है कि लगातार 3000 से अधिक मरीज ओपीडी में आते हैं। जहां भोपाल के अलावा दूरदराज के जिलों से भी मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा कोरोना मरीजों के लिए एम्स में बिस्तरों की व्यवस्था की जानी है। जिसके लिए अधिक डॉ और स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ेगी। जिसके कारण ओपीडी को बंद किया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi