उज्जैन में कोरोना की रफ़्तार तेज, एक साथ 29 की रिपोर्ट पॉजिटिव

उज्जैन।

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। लगातार नए मामले प्रशसन की नींद उड़ाए हुए हैं। इसी बीच शुक्रवार काे उज्जैन में 29 नए पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।जिसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 658 पहुँच गयी है। वहीँ एक मऱीज की मौत हो चुकी है।

दरअसल उज्जैन में शुक्रवार को 29 नए पॉजिटिव(positive) पाए गए। एक मरीज की इंदौर में मौत हो गई है। संक्रमण अब पुराने शहर से फ्रीगंज और उसके बाद इंदौर(indore) रोड की कॉलोनी तक पहुंच गया है। सभीक्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित करने के बाद मरीजों के सम्पर्क में आये लोगों को क्वारंटाइन(quarantine) किया गया है। वहीँ जिले में अबतक कुल 658 मरीज हो चुके हैं। जबकि 55 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 302 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं। उज्जैन में कोरोना के 301 एक्टिव केस हैं।

बता दें कि इससे पहले उज्जैन (Ujjain) जिले में गुरूवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिले थे| स्वास्थ्य विभाग ने दोपहर 1 बजे कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया। इसके अनुसार 10 नए पॉजिटिव मामले सामने आए थे। इन्हें मिला कर जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 639 हो चुकी थी। वहीं, कोरोना से 54 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 301 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News