कोरोनिल : बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, किए बड़े दावे, केंद्रीय मंत्री रहे मौजूद

नईदिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पहली कोशिश के बाद योग गुरु बाबा रामदेव (baba ramdev) के कोरोना औषधि कोरोनिल (coronil)  पर स्वास्थ्य मंत्रालय (heath department) द्वारा रोक लगा दी गई थी। जिसके बाद एक बार फिर बाबा रामदेव ने कोरोना (corona) की नई दवा लॉन्च की है। नई दवा का नाम भी कोरोनिल ही रखा गया है। पतंजलि का कहना है कि कोरोनिल टेबलेट (coronil tablet) से अब कोरोना का इलाज किया जाएगा।

कोरोना से निपटने के लिए बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि (patanjali)  ने नई दवा जारी की है। बाबा रामदेव का कहना है कि यह दवा वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के द्वारा प्रमाणित की गई है। पतंजलि ने इस दवा के रिसर्च पेपर भी जारी किए हैं। जानकारी के मुताबिक इस दवा को 100 से ज्यादा वैज्ञानिकों ने मिलकर तैयार किया है। पतंजलि का कहना है कि इन दवाओं से न सिर्फ इम्युनिटी मजबूत होगी बल्कि कोरोना को भी खत्म किया जा सकेगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi