Datia Crime News: कर्मचारियों को जिंदा जलाने का प्रयास, जांच में जुटी पुलिस

Kashish Trivedi
Published on -
Datia Crime News

दतिया, सत्येंद्र रावत। शिवराज सरकार (shivraj government) के लाख प्रयास और बयानों के बाद रेत उत्खनन (Sand mining) के मामले और ठेकेदारों पर होने वाले हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के भिंड (bhind) सहित कई जिलों में इस तरह की खबर सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला दतिया जिले से सामने आया हैं। जहां शासकीय ठेकेदार के कर्मचारियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया है।

दरअसल घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम कोटरा सिंध नदी के पास की बताई जा रही है। आज तड़के सुबह 4:00 बजे अज्ञात दबंगों द्वारा शासकीय ठेकेदार कर्मचारियों को जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक तंबू में सोए रेत ठेकेदार कर्मचारियों को जिंदा जलाने की वारदात को अंजाम दिया गया।

Read More: MP News: उच्च पद का प्रभार लेने से पुलिसकर्मियों का इनकार, PHQ में की गई शिकायत

इधर तंबू में लगी आग को देखकर कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वही जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में आई रिपोर्ट के मुताबिक आग में सभी शासकीय दस्तावेज और नगदी जलकर खाक हो गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi

Other Latest News