MP News: उच्च पद का प्रभार लेने से पुलिसकर्मियों का इनकार, PHQ में की गई शिकायत

सागर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में लंबे अंतराल के बाद अब पुलिसकर्मियों(policeman) के पदोन्नति (promotion) का रास्ता निकाला गया है। इसके साथ ही प्रदेश भर में पुलिस विभाग के सभी कर्मचारियों को पदोन्नत किया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के सागर में पदोन्नति को लेकर एक अलग ही मामला सामने आया है।

दरअसल जेएनपीए, जवाहर नेहरू पुलिस अकैडमी सागर (Jawahar Nehru Police Academy Sagar) में प्रधान आरक्षकों (Head constables) ने उच्च पद का प्रभार लेने से इनकार कर दिया है। बता दे कि जीएनपीए में 15 प्रधान आरक्षक हैं। जिन्हें वरिष्ठ पदों का प्रभार दिया जा रहा था। हालांकि जेएनपीए में सहायक पुलिस निरीक्षक के एक भी पद नहीं होने की वजह से इन 15 आरक्षकों को पदनाम के बाद तबादले की स्थिति का सामना करना पड़ता। जिस को ध्यान में रखते हुए इन 15 प्रधान आरक्षकों ने इस पदनाम से इंकार कर दिया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi