Datia News: नरोत्तम मिश्रा ने मिशन नगरोदय के शुभारंभ में कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा तीन K ने किया प्रदेश को बर्बाद

Published on -

दतिया,सत्येन्द्र रावत। 12 मार्च से प्रदेश भर में शुरू किए गए राज्य स्तरीय मिशन नगरोदय कार्यक्रम (Mission Nagarodaya Program) दतिया में नगर पालिका द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr. Narottam Mishra) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और नगरोदय कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें…रेत माफियाओं द्वारा एक युवक की हत्या किए जाने के मामले में चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने कही ये बात

प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) द्वारा नगरोदय कार्यक्रम योजना के तहत दतिया को 2 करोड़ 88 लाख राशि आवंटित की है। जो सीधे 242 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपये के मान से खातों में वितरण की जाएगी। जिसमें 100 हितग्राही स्ट्रीट वेंडर (Street vendor) तथा 142 आवास हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने नगरोदय योजना के तहत आवंटन राशि 2 करोड़ 88 लाख मिलने पर हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Datia News: नरोत्तम मिश्रा ने मिशन नगरोदय के शुभारंभ में कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा तीन K ने किया प्रदेश को बर्बाद

प्रदेश को तीन K ने बर्बाद कर दिया- मिश्रा
कार्यक्रम में बोलते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि “प्रदेश को तीन K ने बर्बाद कर दिया। तीन K का मतलब। पहला K कोरोना आया , दूसरा K कांग्रेस और तीसरा K कमलनाथ (Kamal Nath) ने प्रदेश को बर्बाद करके रख दिया। ” कमलनाथ सरकार पूर्व में 15 महीने की सरकार रही। जिसमें उन्होंने एक भी हितग्राही को आवास मुहैया नहीं करा सकी। उनकी सरकार मे हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास देना बंद हो गए थे। भाजपा सरकार ने पुनः हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास (Prime Minister’s Residence) देना शुरू किया है। जिससे दतिया में 15 महीने में जिन लोगों को आवास नहीं मिले थे। अगर भाजपा की सरकार होती तो आज उनके पक्के मकान बन गए होते। गौरतलब है कि ,चुनाव आयोग ने भले ही नगरीय निकाय चुनावों (Urban civic elections) की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही चुनाव होने की अटकलों के चलते भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी मिशन नगरोदय से कर दी है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, पूर्व आशाराम अहिरवार, गिन्नी राजा, योगेश सक्सेना, प्रशान्त ढेंगुला, अतुल भूरे चौधरी, जौली शुक्ला, जेपी शर्मा, आकाश भागर्व,विनय यादव,सुमित यादव, कप्तान कुशवाह, परशुराम शर्मा, राहत अली जैदी, सुभाष अग्रवाल, मुकेश यादव, बृजेश यादव, योगेश सक्सैना, रघुवीर सिंह कुशवाह सहित नगर पालिका सीएमओ अनिल कुमार दुबे सहित नपा अधिकारी कर्मचारी व महिलाएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़ें…MP: नए सत्र से पहले शिवराज सरकार का छात्राओं को तोहफा, ऐसे मिलेगा लाभ


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News