धार।राजेश डाबी।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने राजगढ़ में एक प्रेस वार्ता के माध्यम से देते हुए बताया कि विगत 6 अप्रैल को रात्रि में राजगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम अमोदिया में प्याज के कट्टे चुरा कर ले जा रहे बदमाशों की गोली में दो लोगों की मौत के बाद पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की। कार्रवाई करते हुए घटना में सम्मिलित छह आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। घटना के आरोपियों पर पुलिस द्वारा 10 – 10 हजार का इनाम भी रखा गया था ।आरोपियों से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई 12 बोर की बंदूक, तीन मोटरसाइकिल व चोरी किए गए संपूर्ण माल सहित कुल कीमत 3 लाख रुपयो का माल भी बरामद किया है।
घटना में 6 अप्रैल को ग्राम अमोदिया के दौलत राम पिता रामा जी सीरवी 60 वर्ष अमोदिया ने अपने खेत पर रखे प्याज के कट्टे कम पाए जाने के बाद अपने पुत्रो के साथ मोटरसाइकिल से भाग कर जा रहे संदिग्धों का पीछा किया। जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश को पकड़ लिया था। तभी आगे जा रहे बदमाशो के साथियों ने छुड़ाने के लिए उन पर फायर कर दिए जिसमे एक गोली बबलू के सीने में लगी तथा एक गोली दौलतराम को लगी जिसमें इलाज के दौरान बबलू व दौलतराम की रास्ते में ही मौत हो गई थी। घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों पर इनाम घोषित कर जांच शुरू की एवं मुखबीर की सूचना पर संदेही राजू ,कैलाश, उमेश और बदिया को ग्राम भाटिया बयड़ी के राजू के घर में मौजूद होने की जानकारी के बाद पुलिस बल ने घेराबंदी कर चार लोगों को पकड़ा एवं घटना की जानकारी मिलने के बाद शेष लोगों को भी पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्या शास्त्री के निर्देशन में राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश भदौरिया की टीम ने आज सफलता प्राप्त की हे ।