डिंडौरी: आवश्यक वस्तुओं को खरीदने प्रशासन ने किया समय निर्धारित

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा।
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के मद्दे नजर जिला प्रशासन ने जिले में लॉक डाउन 25 मार्च तक घोषित किया है ।22 मार्च से जारी लॉक डाउन का आज तीसरा दिन है।जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखंडों और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही जिला कलेक्टर के आदेश से जारी है। ज्ञात हो कि 22 मार्च से 25 मार्च तक शहर में लॉक डाउन घोषित किया गया है ।हालांकि प्रतिबंधात्मक आदेश 31 मार्च तक जारी रहेगा।

जिला कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिले के हालात नियंत्रण में हैं डरें नहीं सावधानी बरतें सजग रहें।लॉक डाउन के तीसरे दिन शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है, पुलिस के जवान गली गली घूम घूम कर लोगों को अपने घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। मुख्य मार्ग पर भी पुलिस अनावश्यक रूप से घूमने वालों को समझाइस के साथ ही सख्ती बरत रही है।लॉक डाउन के दौरान अत्यावश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के लिए दोपहर12 बजे से 3 बजे तक आम जनता को छूट प्रदान की गई है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News