Earthquake : बिहार में महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बिहार में सोमवार की रात करीब आठ बजकर 49 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बिहार के किशनगंज,अररिया, पटना और किशनगंज में भूकंप झटके महसूस किए गए। साथ ही इसके अलावा सिक्किम ,मेघालय ,नागालैंड ,अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। वही अच्छी खबर यह है कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। उत्तर बंगाल के कई जिलों समेत दार्जिलिंग में भी जलपाईगुड़ी उत्तर दिनाजपुर दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यह भी पढ़ें….Chief Minister शिवराज का 24 घंटे का स्वास्थ्य आग्रह मंगलवार को गांधी प्रतिमा के पास

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर विवेक सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया सिक्किम और भूटान के सीमावर्ती इलाके में भूकंप का केंद्र रहा था। भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और भूकंप के केंद्र की गहराई 10 किलोमीटर थी। जिसे लोगों ने हल्का झटका महसूस किया और पटना में रहने वाले बड़ी संख्या में लोग दहशत के कारण सड़कों पर बाहर आ गए।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News