Earthquake In MP: मध्य प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भूकंप के झटके आने की बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इंदौर से 151 किलोमीटर दूर धार में दोपहर 1 बजे के करीब भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.0 रिक्टर स्केल मापी गई। जमीन के 10 किमी गहराई में ये भूकंप आया है। किसी के हताहत होने की कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
4 रिक्टर स्केल से कम रहा Earthquake
अरुणाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, यहां पर तीव्रता 3.8 मापी गई है। अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में दोपहर 12:12 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसका केंद्र भूटान के पास पश्चिमी कामेंग में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। मध्य और उत्तरी असम और पूर्वी भूटान में भी भूकंप महसूस किया गया है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अधिकारियों के मुताबिक किसी भी व्यक्ति के घायल होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई भी खबर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अचानक ही घरों का सामान हिलने लगा तब समझ में आया कि भूकंप के झटके आ रहे हैं हालांकि कुछ देर में सब कुछ ठीक हो गया।