Election Commission: कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा पत्रकार वार्ता

Election Commission: कल, शनिवार को, 16 मार्च को चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों की तारीख़ की घोषणा की जाएगी। वहीं यह अहम घोषणा एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से की जाएगी, जो की दोपहर 3 बजे शुरू की जाएगी।

Election Commission: इस संबंध में चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनावों की तारीख़ों का ऐलान कल होगा। इसे ईसीआई के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा ताकि लोग समाचार को तुरंत जान सकें। वहीं इसके बाद से पूरे देश में कल आचार संहिता लागू हो जाएगी।

जानकारी के अनुसार चुनाव आयोग के नए अध्यक्ष ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू ने शुक्रवार को ही चुनावी कार्यक्रम को लेकर बैठक की थी। यह अधिकारी बैठक में चुनाव के कार्यक्रम, निर्वाचनी तिथियां, वोटिंग की तारीख़ों, और विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं पर चर्चा की गई।

2024 में 2 करोड़ नए मतदाता डालेंगे वोट:

आपको बता दें की 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट के अनुसार इस बार लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ लोग वोटिंग करेंगे। इसकी जानकारी चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को साझा की थी। दरअसल इस दौरान चुनाव आयोग ने जानकारी दी थी कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र के 2 करोड़ नए मतदाता इस बार वोट डालेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार यानि 2024 लोकसभा चुनाव में रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% बढ़ी है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।