प्रदेश में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम! ऊर्जा मंत्री ने कही यह बड़ी बात

Electricity employees

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। अप्रैल महीने में एक बार फिर मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में बिजली के दामों (electricity rate) में वृद्धि हो सकती है। हालांकि प्रदेश में बिजली वितरण कंपनियों का निजीकरण अभी नहीं होगा यह बात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) ने कही है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि अभी प्रदेश में निजीकरण की व्यवस्था लागू नहीं होगी।

हालांकि सस्ती बिजली दर पर बोलते हुए प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि बिजली दरों के खर्चे कम हो। जिससे आमजन को सस्ती बिजली मिल सके लेकिन हम दिल्ली जैसे सस्ती बिजली नहीं दे सकते। उर्जा मध्य ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों को 14000 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी दे रही है। जबकि आम जनता को साढ़े चार करोड़ रुपए की सब्सिडी दी जा रही है। वहीं दिल्ली में किसान नहीं है। इसलिए दिल्ली सरकार आम लोगों को सस्ती बिजली उपलब्ध करवा पा रही है लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा करना संभव नहीं है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi