मनोरंजन,डेस्क रिपोर्ट। कई दिनों से बीमार चल रहे अभिनेता खलनायक अनुपम श्याम ओझा का निधन होगया। आपको बता दें पिछले कई समय से वे बीमार चल रहे थे। बीमारी और तंगी के चलते उन्होंने इलाज के लिए आमिर खान और सोनू सूद से भी मदद की गुहार लगाई थी। पिछले कई समय से किडनी की बीमारी के चलते डायलिसिस पर थे अनुपम, और आज मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से उनकी मौत हो गई।
मार्च 2020 से बीमार चल रहे अनुपम आर्थिक तंगी से गुज़र रहे थे तब ओझा की मदद के लिए राजा भैया आगे आए थे और 5 लाख रुपए की मदद की थी। लज्जा, बेनडिट क्वीन जैसी फिल्मों में काम कर चुके अनुपम को टीवी सीरियल “प्रतिज्ञा” से एक अलग पहचान मिली थी। ठाकुर सज्जन सिंह के रोल में दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था। और इसलिए वह जल्दी स्वस्थ होकर अपने दर्शकों के लिए लौटने को बेताब थे। आपको बता दें आर्थिक स्तिथि ठीक न होने की वजह से 2020 में इलाज के लिए उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगीनाथ ने भी अनुपम श्याम को 20 लाख रुपए मदद मुहैया कराई थी जिसके लिए एक भावुक पत्र लिखकर अनुपम ने योगी का धन्यवाद भी किया था।