बर्ड फ्लू का सैंपल पहुंचाने 350 किमी बाइक चलाकर पहुंचे पिता-पुत्र, सीएम ने किया कर्मचारी के जज्बे को सलाम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| आज के दौर में जब अपने कर्तव्य को ठीक से न निभाने वाले और कामचोरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों की खबरे सामने आती है| इसी दौर में कई कर्मचारी ऐसे भी है जो अपनी ड्यूटी निभाने मुश्किल वक्त में भी कुछ भी कर गुजरते हैं| कर्मनिष्ठा का ऐसा ही उदहारण पेश किया है सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आर.पी. तिवारी (RP Tiwari) ने, जो बर्ड फ्लू (Bird FLU) का सैंपल पहुंचाने के लिए 350 किलोमीटर बाइक चलकर भोपाल (Bhopal) पहुंचे| उनके बेटे ने भी इस काम में उनका साथ दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल (Prem Singh Patel) ने उनके इस जज्बे को सलाम किया है|

निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर से मृत पक्षियों के सेम्पल भोपाल स्थित राज्य पशुरोग अन्वेषण प्रयोगशाला पहुँचाने के लिए सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आर.पी. तिवारी ने कर्मनिष्ठा का परिचय देते हुए बिना किसी सुविधा का इंतजार किये मोटर साईकिल से ही निकल गए| इतने लम्बे रास्ते में उन्हें कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन वे अपनी मंजिल पर पहुंचकर ही माने|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News