भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में आग लगने से 4 बच्चों की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

KAMLA NEHRU

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हो गई। इसमें 3 बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है। वार्ड में कुल 40 बच्चे भर्ती थे, जिसमें से 36 को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आग कमला नेहरू बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर पहुंचे और तीन घंटे की मशक्कत के बाद देर रात साढ़े 12 बजे आग पर काबू पाया गया। इस वार्ड में आग किन कारणों से लगी है, पता नहीं चल पाया है, वही बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

चलती ट्रेन से युवती को फेंका, हालत गंभीर

सूचना मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी अस्पताल पहुँचे और परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 बच्चों की मौत की जानकारी दी थी। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि आग कैसे लगी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन आग लगने की खबर मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुँच गई थी आग लगने के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया है


About Author
Avatar

Harpreet Kaur