भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मंगलवार की सुबह बीजेपी (bjp) के लिए बुरी खबर लेकर सामने आई है। जहां दमोह के पूर्व सांसद और भाजपा के एक नेता शिवराज सिंह लोधी (shivraj singh lodhi) का भोपाल (bhopal) में निधन हो गया है। बता दे कि शिवराज सिंह लोधी काफी दिनों से अस्वस्थ थे। जिनके बाद भोपाल में उनका इलाज किया जा रहा था। वहीं पूर्व सांसद की मौत के बाद बीजेपी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
दरअसल दमोह लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी का काफी दिनों से बीमारी के बाद आज भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ऐसे निष्ठावान नेता का जाना भाजपा के लिए अपूरणीय क्षति है।
ज्ञात हो कि शिवराज सिंह लोधी 15वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे। जहां मध्य प्रदेश के दमोह सीट से बीजेपी की तरफ से उन्हें लोकसभा सांसद चुना गया था। शिवराज सिंह लोधी जन नेता थे। वहीं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रणेता के रूप में बीजेपी द्वारा उन्हें याद किया जा रहा है।
दमोह के पूर्व सांसद भाजपा के वयोवृद्ध नेता आदरणीय शिवराज सिंह लोधी “शिवराज भैया “ने अस्वस्थता के दौरान भोपाल में अंतिम सांस ली।समाजिक उत्तरदायित्वों के प्रति निष्ठावान नेता का जाना अपूरणीय क्षति है।मै विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ @PMOIndia @JPNadda @vdsharmabjp @BJP4MP pic.twitter.com/BUYZg4KlwO
— Prahlad Singh Patel (मोदी का परिवार) (@prahladspatel) May 18, 2021