अवैध खनन पर पूर्व प्रत्याशी ने की ये मांग, शिवराज और सिंधिया को सौंपेंगे आवेदन

भिंड।गणेश भारद्वाज।

विधानसभा क्षेत्र भिंड के पूर्व प्रत्याशी डॉ रमेश दुबे ने कहा है कि जिला खनिज अधिकारी आरपी भदकारिया और पावर मेक कंपनी का गठजोड़ भिंड जिले की जीवन रेखा सिंध नदी का रेत मशीनों से खोदकर नदी को तबाह और बर्बाद कर रहा है। मजदूरों का रोजगार छीना जा रहा है नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल और राज्य पर्यावरण मंत्रालय की मनसा और लोकहित के तमाम नियमों को ताक पर रखकर जिला खनिज अधिकारी वपावर मेक कंपनी और रेत माफिया सरेआम मध्य प्रदेश सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन्होंने सिंध नदी के पर्यावरण को पूरी तरह नष्ट कर दिया है। डॉ रमेश दुबे ने बताया कि वह इस संबंध में शीघ्र ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया को ठोस प्रमाण सहित सबूत के साथ शिकायत आवेदन सौपेंगे।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News