शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, किसी कक्षा में नहीं दिया जाएगा जनरल प्रमोशन 

MP Women and Child Development Department

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।  कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण के स्कूल (School) बंद हैं और बच्चे ऑनलाइन (Online) घर पर पढाई कर रहें हैं इस बीच चर्चा चल रही थी कि पिछले साल की तरह ही इस साल भी जनरल प्रमोशन (General promotion) दिया जायेगा या नहीं? इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) ने साफ़ कर दिया  है  कि प्रदेश के स्कूलों में किसी भी कक्षा में जनरल प्रमोशन नहीं दिया जाएगा।  उन्होंने ये भी कहा कि वर्तमान आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मण्डल से संबद्ध अशासकीय विद्यालयों को मान्यता के लिये आवेदन के समय मान्यता शुल्क जमा करने की बाध्यता नहीं रहेगी। वे आगामी सत्र 2020 -21 के अंत तक उक्त शुल्क जमा कर सकेंगे। मंत्री श्री परमार  सीबीएसई  से संबद्ध अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों के साथ मंत्रालय में मुलाक़ात के दौरान चर्चा कर रहे थे।

श्री परमार ने कहा कि शिक्षा प्रदान करना समाज के उत्थान का एक महान सेवार्थ कार्य है।  इस कोरोना संकटकाल में हम सभी को साथ मिलकर प्रदेश के बच्चों  का भविष्य संवारना है।  उन्हें शिक्षा देने के साथ-साथ कोरोना से बचाना भी हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी हैं। बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी आवश्यक और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। सीबीएसई  से संबद्ध अशासकीय विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने मंत्रालय में  मंत्री श्री परमार से भेंट की।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....