Gmail Down: गूगल की ईमेल सर्विस “जीमेल” डाउन हो चुका है। जिसका असर लाखों यूजर्स पर हुआ है। डेस्कटॉप और ऐप दोनों ही प्लेटफॉर्म पर इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है। Downdetector.com की रिपोर्ट के मुताबिक जीमेल की सर्विस पिछले कुछ घंटों से प्रभावित है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी शिकायत भी की है।
रिपोर्ट के मुताबिक Gmail का सर्वर शाम 7 बजे से ही ठप है। यूजर्स को ना तो दूसरे की तरफ से ईमेल मिल रहा है और ना ही वो भेज पा रहे हैं। दुनिया में करीब 1.5 बिलियन लोग जीमेल का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही यह इस साल सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला ऐप है। Downdetector के मुताबिक रात 8:30 बजे तक करीब 250 से ज्यादा यूजर्स तकनीकी समस्या की शिकायत कर चुके हैं।
User reports indicate Gmail is having problems since 9:12 AM EST. https://t.co/EsWw2oLYjH RT if you’re also having problems #Gmaildown
— Downdetector (@downdetector) December 10, 2022