भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International Market) में सोने चांदी की कीमत (Gold Silver Rate )में तेजी के चलते भारत के बाजार में भी तेजी दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में मंगलवार को सोने के भाव (Gold Rate) में 35 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी गई। हालाँकि इतनी तेजी के बावजूद भाव 44 रुपये प्रति दस ग्राम के नीचे ही रहा। उधर चांदी की कीमत (Silver Rate) में 553 रूपए प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई।
इस समय सोना अगस्त 2020 के ऑल टाइम हाई से 12,204 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता है। गौरतलब है अगस्त 2020 में सोना 56,200 रूपए प्रति दस ग्राम की ऊंचाई पर था। मंगलवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate) में 35 रूपए की तेजी आई। जिसके बाद दिल्ली में 99.9 ग्राम शुद्धता वाला सोना थोड़ा बढ़कर 43,996 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया। पिछले ट्रेंडिंग सेशन में सोना 43,961 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद है था वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम बढ़कर अब 1,696 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गए है ।
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी के बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात
उधर चांदी की कीमतों (Silver Rate) में भी लगातार दूसरे कारोबारी दिन बढ़त ही रही। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी 553 रुपये प्रति किलो ग्राम के तेजी के साथ 65,621 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुँच गई। सोमवार को चांदी में 587 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई थी। वहीँ अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी का भाव (Silver Rate) 25.50 डॉलर प्रति औंस रहा।