सड़क पर तेज साउंड पर मना रहे थे बर्थ डे पार्टी, कार के बोनट पर चल रहे थे शराब के दौर, IPS ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने जब कारों की तलाशी ली तो उन्हें बड़ी मात्रा में शराब को बोतल और बीयर की बोतल भरी और खाली मिली जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया, पुलिस ने मौके से 3 कार और तीन दो पहिया वाहन भी जब्त किये और चार लोगों प्रद्युम्न सिंह चौहान, शैलेन्द्र, नरेश पाल और रामवीर जाट को गिरफ्तार किया, इनमें से ज्यादातर प्रॉपर्टी डीलर हैं ।

Gwalior News

Gwalior News : ग्वालियर के बिजौली थाने में पदस्थ प्रशिक्षु आईपीएस अनु बेनीवाल (IPS Anu Beniwal) ने ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो खुले आम सड़क पर शराब पार्टी कर रहे थे, ये लोग कार के गेट खोलकर तेज आवाज में गाने बजा रहे थे, पुलिस ने जब पूछताछ की तो मालूम चला कि वे सभी एक व्यक्ति की बर्थ डे मना रहे हैं, इसी दौरान बर्थ डे बॉय कार सहित फरार हो गया लेकिन पुलिस ने मौके से 3 कार, तीन दीओ पहिया वाहन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया इनमें दो प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं।

आदर्श आचार संहिता के पालन कराने के लिए पुलिस एक्टिव

इस समय लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लगी हुई है, पुलिस बहुत एक्टिव है लगातार चैकिंग की जा रही है और लोगों की आगाह किया जा रहा है कि वो ऐसा कोई भी काम ना करें जो आचार संहिता का उल्लंघन हो, बावजूद इसके कुछ लोग हैं जिन्हें इस बात का कोई खौफ नहीं है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....