Gwalior- सरकारी मशीनरी फेल, शिवराज के मंत्री उतरेंगे सड़क पर, जनता से मांगा साथ

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शहर को साफ सुथरा रखने, प्रदूषण मुक्त रखने, बिजली बचाने और पानी बचाने के लिए जनता को प्रेरित कर पाने में फेल साबित हुई सरकारी मशीनरी के बाद अब शिवराज सरकार (Shivraj Government) के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने घोषणा की है कि वे 29 और 30 जनवरी को अपनी विधानसभा में पद यात्रा करेंगे। उन्होंने इसके लिए जनता का साथ मांगा है।

खुद को जनता का सेवक कहने वाले और सड़क, नाले और शौचालय साफ कर कई बार इसे प्रमाणित करने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradyuman Singh Tomar) अब दो दिन पद यात्रा पर निकलने वाले हैं । 26 जनवरी को मीडिया के सामने उन्होंने इसका ऐलान किया और आज पत्रकार वार्ता कर मीडिया और जनता का इसमें साथ मांगा। उन्होंने कहा कि यदि हम और आप तय कर लेंगे तो ग्वालियर में परिवर्तन संभव है। ये शहर हमारा है इसे कैसे नंबर एक बनाना है ये हमें और आपको ही तय करना है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....