Gwalior: नगर निगम का घेराव करने जा रही कांग्रेस पर वाटर केनन का प्रयोग,लाठीचार्ज

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। शहर के निवासियों की सड़क, पानी, बिजली, सीवर जैसी बुनियादी समस्या को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा (Rashmi Panvar Sharma) के नेतृत्व में नगर निगम का घेराव करने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर और वाटर केनन का प्रयोग कर खदेड़ दिया। कांग्रेस (Congress) ने इसे भाजपा (BJP) के इशारे पर की गई बदले की कार्रवाई कहा है और कहा कि महिलाओं को बेटी और भांजी कहने वाले मुख्यमंत्री महिलाओं पर ही लाठी चलवाते हैं इसका जवाब उन्हें जनता देगी।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की सदस्य वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री रश्मि पवार शर्मा (Rashmi Panvar Sharma) के नेतृत्व में आज सैकड़ो कांग्रेसी नगर निगम का घेराव करने गए थे। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता राजा मानसिंह चौराहे के पास इकट्ठा हुए और बालभवन होते हुए नगर निगम मुख्यालय की तरफ जा रहे थे। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये थे। किसी तरह की अप्रिय स्थिति ना बने इसलिए बैरिकेड्स लगा दिये थे। लेकिन जैसे ही प्रदर्शनकारी कांग्रेस महिला एवं पुरुष नेता नगर निगम कार्यालय के पास पहुंचे वे बैरिकेड्स पर चढ़ गए और उसे पार करने की कोशिश करने लगे। पुलिस ने माइक पर कई बार ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी लेकिन जब कांग्रेस के नेता बैरिकेड्स से नही उतरे तो पुलिस ने वाटर केनन चला दी। सर्दी में पानी की तेज बौछार पड़ते ही भगदड़ मच गई फिर। कांग्रेस के लोग उग्र होने लगे तो पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....