MP News: गर्मियों में रेलवे की तरफ से यात्रियों को मिला बड़ा तोहफा, अब बांद्रा टर्मिनस और रीवा के बीच चलेंगी स्‍पेशल ट्रैन

MP News: भारतीय रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी हैं। दरअसल गर्मियों में अपने घर जाने वाले यात्रियों के लिए अब बांद्रा टर्मिनस से रीवा के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गई है। इस ट्रेन की सेवा हर गुरुवार को बांद्रा से मिलेगी।

MP News: गर्मी की छुट्टियों में, भारतीय रेलवे उन यात्रियों की सुविधा को भी ध्यान में रख रही है जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है और जो अपने घर जा रहे हैं। इस समय में अधिक भीड़ को संभालने के लिए बांद्रा टर्मिनस से रीवा स्टेशन के बीच अनारक्षित साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है। ये अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें पश्चिमी मध्य रेलवे द्वारा शुरू/समाप्त होंगी।

जानें इसके स्टेशन:

दरअसल जानकारी में सामने आया है कि इस ट्रेन में सभी डिब्बे द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच के होने वाले है। यात्री इस ट्रेन के ठहराव और समय के बारे में अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलने वाली है जिसमें बोरीवली, बोईसर, वापी, वलसाड, भेस्तान, चलथान, बारडोली, नंदुरबार, पालधी, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, और सतना स्टेशन पर रुकेगी। इस आरक्षित स्पेशल ट्रेन द्वारा कुल 18 फेरे लगाए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।