कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ

सीधी//पंकज सिंह।

मध्य प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के कर कमलों से आज मझौली के आई टी आई कालेज के ग्राउंड में तीन दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर चिरायु हॉस्पिटल के चिकित्सकों की टीम और बड़ी संख्या में मझौली और आसपास के क्षेत्र से लोगों ने उपस्थित होकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया ।इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया ने कहा कि अगर मुझे मुंबई में भी स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत आती है तो मैं अपने स्वास्थ्य का परीक्षण इसी टीम के द्वारा आकर भोपाल में कराता हूं ।उन्होंने कहा कि जब पहली बार पूज्य दाऊ साहब कु अर्जुन सिंह को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत हुई थी और उन्हें पहली बार हार्ट अटैक हुआ था तब मैं भोपाल में नहीं था। मेरी पत्नी रात में दाऊ साहब को ले जाकर इन्हीं चिकित्सकों से स्वास्थ्य परीक्षण कराया था और तभी से मेरा विश्वास बहुत ज्यादा डॉ गोयंका और उनकी टीम के प्रति हो गया है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित हुए हैं और अपनी अपनी समस्याओं के संबंध में जो भी स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो उसका चेकअप कराते हुए लाभ उठाएं।

उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर 15 16 एवं 17 तारीख को मार्च में आयोजित है मझौली में आयोजित इस कैंप के पश्चात सीधी जिले के अन्य क्षेत्रों में भी कैंप लगाया जाएगा इस स्वास्थ्य कैंप में जो भी गंभीर रूप से पीड़ित व्यक्ति होंगे उनको ऑपरेशन इत्यादि के लिए भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल ले जाया जाएगा और आने-जाने का खर्च एक अटेंडेंट के साथ बहन किया जाएगा ।इस पूरे स्वास्थ्य सिविल और ऑपरेशन इत्यादि का खर्च पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के द्वारा उठाया जायेगा। इस अवसर पर भोपाल से बड़ी संख्या में चिकित्सक और उनका स्टाफ उपस्थित रहा।

कुंवर अर्जुन सिंह की स्मृति में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News