मुर्दाबाद के नारे सुन पूर्व मंत्री इमरती देवी ने खोया आपा, वीडियो वायरल

Published on -

डेस्क रिपोर्ट।  मध्यप्रदेश के डबरा के पिछोर में नगर पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के दौरान उस वक़्त हंगामा हो गया जब  सिंधिया समर्थक इमरती देवी और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर ही युवकों ने इमरती देवी मुर्दाबाद की नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे नाराज सुनकर इमरती देवी ने भड़कते हुए नारेबाजी कर रहे युवकों को पुलिस से पकड़वाकर थाने में बिठवा दिया।हालांकि कुछ देर बाद खुद इमरती देवी ने युवकों को थाने से रिहा भी करवा दिया, लेकिन इस घटना के वायरल वीडियो ने खासी सुर्खिया बटोर ली। वही परिषद चुनाव हारने वाले नवल भार्गव ने अपने फेसबुक वॉल पर खुलेआम इमरती देवी पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें… चुनावी रंजिश को लेकर जनपद सदस्य पर हुई फायरिंग, बाल-बाल बचे, मामला हुआ दर्ज

यह था मामला 

दरअसल हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनावों के दौरान इमरती देवी समर्थकों ने बड़ी जीत हासिल की है और वही शनिवार को भी पिछोर और बिलौआ नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में इमरती देवी समर्थक अध्यक्ष चुने गए। बिलौआ नगर पंचायत में जहां इमरती देवी समर्थक विजयलक्ष्मी चौरसिया निर्विरोध अध्यक्ष बनीं वहीं पिछोर में इमरती देवी समर्थक राजेश पंडा ने नवल भार्गव को 9 वोटों से शिकस्त दी। 15 सदस्यों वाली पिछोर नगर पंचायत में इमरती देवी समर्थक राजेश पंडा को 12 व नवल भार्गव को 3 वोट हासिल हुए। हंगामा यही से शुरू हुआ जब पिछोर नगर पंचायत चुनाव में  नवल भार्गव की हार के बाद उनके भाई उमेश भार्गव ने इमरती देवी के मौके पर पहुंचते ही उनके नाम के साथ मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। अपने नाम के मुर्दाबाद के नारे सुनकर इमरती देवी हैरान रह गई उन्होंने नारेबाजी कर रहे युवकों को समझाने की कोशिश की लेकिन जब वह नहीं माने तो इमरती देवी जमकर भड़क गईं और उनके मुंह से निकल गया हट, मारुंगी ।  उसके बाद इमरती देवी ने नारेबाजी कर रहे उमेश भार्गव व उनके साथियों को पुलिस से पकड़वाकर थाने पहुंचा दिया। इस दौरान इमरती देवी ने भड़कते हुए अपशब्द भी कहे जो मोबाइल कैमरे में कैद हुए हैं। हालांकि बाद में इमरती देवी ने खुद ही एक घंटे बाद नारेबाजी कर रहे युवकों को थाने से रिहा करा दिया।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News