भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में सक्रिय शराब माफिया (Wine mafia) पर पकड़ मजबूत करने के लिए अब आबकारी विभाग के साथ होमगार्ड सैनिक भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। गृह विभाग (Home department) ने एक आदेश जारी कर 400 होमगार्ड सैनिकों को आबकारी विभाग में तैनात करने के आदेश दिये हैं।
गृह विभाग (Home department) के अवर सचिव अन्नू भलावी के हस्ताक्षर से महानिदेशक होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा भोपाल को जारी आदेश में कहा गया है कि 400 स्वयंसेवी होमगार्ड सैनिकों को मध्यप्रदेश होमगार्ड नियम -2016 के नियम -29 में वर्णित शर्तों के आधार पर तैनात किया गया है। आदेश के साथ जिलेवार तैनाती कि सूची भी जारी की गई है।
गौरतलब है कि शराब माफिया पर कार्रवाई करने के दौरान ये बात कई बार सामने आई है कि आबकारी विभाग के पास अमला कम है जिसका फायदा शराब माफिया उठाता है और अपने इरादों में सफल हो जाता है। इसलिए शासन ने 400 होमगार्ड सैनिकों को आबकारी विभाग में तैनात कर उनकी ताकत को बढ़ाया है।