BJP vs Congress on Ambedkar : इन दिनों सियासी हलकों में बाबा साहब अंबेडकर का मुद्दा लगातार चर्चाओं में है। पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ के बाद अमित शाह का इस्तीफा मांगा है, वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक तस्वीर साझा करते हुए उनपर हमला बोला है।
पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में एक बयान दिया, जिसे विपक्ष ने डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया। इसे लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर डॉ. अंबेडकर के साथ पूरे दलित समुदाय का अपमान करने का आरोप लगाया। इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया है और उनकी विरासत को नज़रअंदाज़ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ भ्रम फैलाया है।
जीतू पटवारी ने कहा ‘अमित शाह दें इस्तीफा’
मध्य प्रदेश की राजनीति में भी अंबेडकर मुद्दा छाया हुआ है। कांग्रेस ने आज भोपाल में ‘अंबेडकर सम्मान मार्च’ निकाला, जिसमें जीतू पटवारी सहित कई कांग्रेसी विधायकों और नेताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि ‘बीजेपी दलित विरोधी है। संविधान व अंबेडकर विरोधी है। बीजेपी बार बार बाबा साहब अंबेडकर का अपमान किया है। इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और पीएम मोदी देश से माफी मांगे।
कमलनाथ ने कहा ‘बीजेपी के षड्यंत्र को कामयाब नहीं होने देंगे’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मुद्दे पर कहा है कि ‘संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान को देश बर्दाश्त नहीं करेगा। गृह मंत्री अमित शाह ने जिस तरह से संसद में बाबासाहेब का उपहास उड़ाया और उसके बाद माफ़ी का एक शब्द भी नहीं बोला, उससे स्पष्ट है कि भाजपा की मानसिकता दलित विरोधी और संविधान विरोधी है। कांग्रेस पार्टी पूरे देश में बाबा साहेब के अपमान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता बाबासाहेब के सम्मान के लिए सड़कों पर उतरा हुआ है। देश की जनता को अच्छी तरह समझना चाहिए कि जो लोग संसद जैसे उच्च सदन में बाबासाहेब का अपमान कर रहे हैं, वे निश्चित तौर पर उनके बनाये संविधान का आदर कभी नहीं करेंगे। उन्होंने हमेशा से उनके बनाये संविधान को मानने से इंकार किया और फिर से यह संविधान बदलने और वंचित समुदाय का अधिकार छीनने का षड्यंत्र रच रहे हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी और देश की जनता इस षड्यंत्र को कभी क़ामयाब नहीं होने देगी।’
आशीष अग्रवाल ने शेयर की कांग्रेस अध्यक्ष की फोटो, माफी की मांग
वहीं, बीजेपी इस मुद्दे पर कांग्रेस पर पलटवार कर रही है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने जीतू पटवारी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो डॉ अंबेडकर की फोटो के पीछे कुछ लिखते नजर आ रह हैं। इसे लेकर आशीष अग्रवाल ने कहा है कि ‘अपने गिरेबान में झांक कर देखें जीतू पटवारी जी और दिग्विजय सिंह जी जैसे कांग्रेसी नेता। बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपनाने होने का ढोंग कर रहे हैं। अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने और चुनावों में मिल रही हार से हताश कांग्रेस ने एक बार नहीं कई बार बाबा साहेब का अपमान किया है। जिसके लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए’।
नरेंद्र सलूजा ने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मांगा जवाब
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस तस्वीर को साझा करते हुए एक्स पर लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी थोड़ी देर पहले कहते है कि “आंबेडकर-आंबेडकर इस देश के सर का ताज है” और थोड़ी देर बाद ही बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रख कर उनका अपमान करते है। पटवारी जी क्या बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रखकर , उसको उल्टा कर उस पर अपना भाषण लिखकर , इस प्रकार की घटिया हरकत कर, आप भाषणों में बाबा साहेब को सर को ताज बताते है? सर के ताज को क्या इस प्रकार से सम्मान दिया जाता है ? क्या यही दोहरा कांग्रेस का चरित्र है ? राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, खरगे जी जवाब दो अपने प्रदेश अध्यक्ष की इस हरकत का’।
बाबा साहब का अपमान,
नहीं सहेगा हिंदुस्तान!कांग्रेस परिवार के साथ आज भोपाल में अंबेडकर सम्मान मार्च में भागीदारी की. pic.twitter.com/F56cJxrsg8
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 24, 2024
बीजेपी दलित विरोधी है! संविधान व अंबेडकर विरोधी है! इसलिए अमित शाह इस्तीफा दें और मोदीजी माफी मांगे!
📍भोपाल. pic.twitter.com/kgPG34Xl3x
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 24, 2024
अपने गिरेबान में झांक कर देखें जीतू पटवारी जी और दिग्विजय सिंह जी जैसे कांग्रेसी नेता!
बाबा साहेब की हमेशा सामाजिक और राजनितिक उपेक्षा करने वाले कांग्रेस के नेता आज वोट बैंक की खातिर बाबा साहेब के अपनाने होने का ढोंग कर रहे हैं।
अपनी विभाजनकारी, द्वेषपूर्ण राजनीति को बल देने… https://t.co/xWjFBJKUd9 pic.twitter.com/IrCltwUpwd
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) December 24, 2024
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी थोड़ी देर पहले कहते है कि "आंबेडकर-आंबेडकर इस देश के सर का ताज है…" और थोड़ी देर बाद ही बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रख कर उनका अपमान करते है…
पटवारी जी क्या बाबा साहेब के फोटो को घुटने पर रखकर , उसको उल्टा कर उस पर अपना भाषण… pic.twitter.com/elTWoc82Z1
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) December 24, 2024