गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से सवाल, कांग्रेस में हलचल

नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश में फैले किसान आंदोलन (farmer protest) की आग के बीच 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस ऐलान को कांग्रेस (congress) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का समर्थन मिला है। जिसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मीडिया (Media) से चर्चा के दौरान कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस की हकीकत जल्द ही सबके सामने आ जाएगी।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि देश की हर सार्थक पहल का कांग्रेस विरोध करती है। सीएए (CAA) का जिक्र करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि लागू होने पर भी कांग्रेस ने सीएए (CAA) का विरोध प्रदर्शन किया था और जनता को गुमराह करने की कोशिश की थी। वही कोशिश आज कांग्रेस किसान आंदोलन पर कर रही है। कांग्रेस का यह चेहरा कल सामने आ जाएगा। कल पता चल जाएगा कि आंदोलन में कितने किसान रहते हो और कितने कांग्रेसी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi