होशंगाबाद, राहुल अग्रवाल। क्षेत्र के सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने बुधवार को संसद में शून्यकाल के दौरान प्रश्न उठाते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की। उन्होने देश मे बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणामों की विवेचना करते हुए जनसंख्या वृद्धि पर रोक हेतु जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की।
राव उदयप्रताप सिंह ने तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए ये कानून बनाने की मांग सरकार से की है। उन्होंने संसद में यह कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि जनसंख्या नियंत्रण जरूरी है, हम दो हमारे दो को प्राथमिकता देते हुए जनता को इस ओर जागरूक करने की जरूरत है।
(वीडियो साभार- लोकसभा टीवी)