खरगोन/त्रिलोक रामणेकर
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले में अवैध मदिरा के निर्माण,संग्रहण ,परिवहन, विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री हर्षवर्धन राय, सहायक आबकारी आयुक्त के निर्देशन में आज जिले के बड़वाह एवं सनावद में आबकारी दल द्वारा संयुक्त रुप से बड़वाह के ग्राम- अगरबाड़ा में अबैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध ग्रामवासियों द्वारा की गई शिकायत पर कार्यवाही की गई जिसमें म.प्र.आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) ‘क’ के तहत कुल 02 प्रकरण आबकारी उपनिरीक्षक श्री मुकेश गौर द्वारा दर्ज किये गए एवं 3 आरोपी क्रमशः संतोष पिता बेनीराम उम्र 35 वर्ष निवासी गवली मोहल्ला बड़वाह, विनोद उर्फ कालू पिता हुकुम चंद सोनी निवासी जयंती माता रोड बड़वाह एवं कालू पिता दशरथ भारुंड निवासी दुधापुरा थाना बड़वाह को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में 3 आरोपी सहित कुल 35 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा एवं एक एक्टिवा दोपहिया वाहन भी जप्त किया।