डबरा।सलिल श्रीवास्तव।
रेत के अवैध उत्खनन मैं लिप्त पुलिसकर्मियों पर आज निलंबन की कार्यवाही हो गई मामला गिजौरा थाने से जुड़ा हुआ है जहां रेत के अवैध उत्खनन में 23/9/2019 को जप्त जेसीबी मशीन से थाना प्रभारी अवैध उत्खनन करा रहे थे अचानक मशीन खराब हुई और डबरा सुधारने पहुंची जहां मशीन मालिक की शिकायत पर विवाद हुआ और मशीन डबरा सिटी थाने में जप्त हो गई तभी से मामला गरमा गया और अधिकारी मामले की जांच में जुट गए।

एमपी ब्रेकिंग ने इस ख़बर को प्रमुखता से उठाया और जिला कप्तान ने मामले की जांच एडिशनल एसपी देहात सुरेंद्र सिंह गौर को सौंपी और उन्होंने प्राथमिक स्तर पर जांच प्रमाणित कर दी जांच के आधार पर गिजौरा थाना प्रभारी आनंद कुमार,सहायक उपनिरीक्षक विजय सिंह राजपूत तत्काल गिजौरा थाना हाल उटीलऔर प्रधान आरक्षक रामनाथ सिंह तत्काल पदस्थापना गिजौरा थाना हाल आंतरी को तत्काल आदेश से निलंबित किए गया है साथ ही निलम्बन अवधि के दौरान है लोग मुख्यालय भी नहीं छोड़ पाएंगे।