अवैध रेत खनन: प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 6 स्टाॅक की जांच सहित डंपर जब्त

इटारसी, राहुल अग्रवाल। रेत के अवैध परिवहन उत्खनन और भंडारण को रोकने के लिए भोपाल से बना संभागीय दल दूसरे दिन भी सक्रिय रहा। एक डंपर जब्त किया वही छह रेत के स्टॉक की जांच भी की विशेष जांच दल ने मरोड़ा, चपलासर, बालाभेंट सहित रेत खदानों का निरीक्षण किया विशेष जांच दल के प्रमुख आरिफ खान ने बताया कि चपलासर खदान में रेत उत्खनन के निशान मिले हैं। इसको लेकर रात को छापामार कार्रवाई की जाएगी अवैध उत्खनन परिवहन रोकने के लिए लगातार दल जिले में घूम रहा है विशेष जांच दल के सदस्य संतोष सूर्यवंशी सुमित गुप्ता भी साथ रहे दल के सदस्यों ने एक ट्रक को भी रेत का अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया है। बता दें कि जिले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के लिए विशेष जांच दल बनाया गया है।

साथ ही होरिया पीपर ,मरोड़ा ग्वाडी मेहराघाट में भी जारी रेत का अवैध उत्खनन


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi