Cabinet Meeting: शिवराज कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, कई अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य-प्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट (MP Shivraj Cabinet) की बड़ी बैठक आयोजित की गई। सीएम शिवराज की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक पूरी हो चुकी है। मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। वही मंत्रिमंडल के महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने बताया कि अनुपूरक अनुमान बजट बिल प्रस्तुत हुआ है। हालांकि बजट leak नहीं कर सकते, इसके लिए इतना बताना पर्याप्त है कि हम हमारे बजट की 40 फीसद राशि पहले 6 महीने में खर्च कर रहे हैं। Narottam Mishra ने कहा कि 90% कैपिटल कामों पर सड़क बांध पर खर्च किया गया है।

दरअसल 10000 करोड़ के अनुपूरक बजट को कैबिनेट में प्रस्तुत किया गया।  वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जब धर्मात्मा राज करते हैं तो परमात्मा भी मदद को तैयार रहते हैं। सीएम शिवराज के पास बजट की कोई कमी नहीं है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सिर्फ बजट का रोना रोते रहे थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi