कोरोना के बढ़ते केस को देखकर सख्त हुई सरकार, सीएम शिवराज की प्रदेशवासियों से बड़ी अपील

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना केस (Corona cases) को देखते हुए मध्य प्रदेश (MP) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chouhan) ने प्रदेशवासियों से बड़ी अपील की है। सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने प्रदेशवासियों से जल्द से जल्द संपूर्ण टीकाकरण (vaccination) की भागीदारी में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की बात कही है। CM शिवराज ने कहा कि एक और प्रदेश में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं अफ्रीका में मिले नए वेरिएंट के मरीज भी देश के कई राज्य में मिल चुके हैं। विशेषज्ञ द्वारा तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शहर सावधान रहने की अत्यंत आवश्यकता है।

सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और समय-समय पर हाथ धोने जैसे नियमों का पालन करते रहे। इसके साथ ही टीके का सुरक्षा कवच इस महामारी से लड़ने में मददगार साबित होगा। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि वैक्सीनेशन महा अभियान का हिस्सा बने और जिन्होंने अब तक दूसरा Dose नहीं लगवाया है वह जल्द से जल्द दूसरे Dose की प्रक्रिया को पूरा करें। जिसे मध्य प्रदेश संपूर्ण टीकाकरण का 100% लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो सके।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi